शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी उछले, BEL से Voltas तक भागे

मुंबई 

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी जारी है और दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) खुलते ही 270 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,000 के पार निकलकर कारोबार करता नजर आया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी अपने पिछले बंद के मुकाबले तेजी के साथ शुरुआत की. इस बीच तमाम दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स ने तेज शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में सबसे तेज भागने वाले शेयरों में BEL, AU Bank, Voltas शामिल रहे. 

सेंसेक्स 83000 के पार निकला  
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82,755.51 के मुकाबले बढ़त लेते हुए 82,882.92 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में इसकी रफ्तार तेज हो गई और ये इंडेक्स 270 अंक की उछाल के साथ 83,018 के लेवल पर कारोबार करने लगा. इसके बाद इसकी रफ्तार और बढ़ी और ये करीब 400 अंक की तेजी लेकर 83211 के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 25,244.75 की तुलना में तेजी लेकर 25,268.95 पर कारोबार शुरुआत की और कुछ देर में ये करीब 100 अंकों की तेजी लेकर 245,344 के लेवल पर पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें :  ब्रिज का लोकार्पण माननीय के इंतजार में अटका, जनता में रोष ,दिया अल्टीमेटम, हाई कोर्ट में याचिका दायर

कल खूब भागे थे सेंसेक्स-निफ्टी
बीते कारोबारी दिन को शुरुआत से अंत तक सेंसेक्स-निफ्टी की तेज रफ्तार देखने को मिली थी. BSE Sensex ने बुधवार को 82,448.80 पर ट्रेड शुरू किया था और कारोबार के दौरान 82,815.91 के स्तर तक उछलने के बाद अंत में 700.40 अंकों की तेजी लेकर 82,755.51 पर कारोबार खत्म किया था. NSE Nifty की बात करें, तो ये 25,150.35 पर खुलने के बाद 200.40 अंकों की तेजी लेकर 25,244.75 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें :  Big Breaking : राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द, 2024 का चुनाव लड़ना भी हुआ मुश्किल

लार्जकैप में आज ये शेयर चमके
बाजार में तेजी के बीच जिन शेयरों ने सबसे तेज शुरुआत की, उनमें लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Bajaj Finance Share करीब 2 फीसदी, तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर (BEL Stock) 1.95% की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel का शेयर 1.60%, तो Bharti Airtel Share 1.30% फीसदी चढ़कर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा Bajaj Finserve, Eternal, Adani Ports Share में भी करीब 1 फीसदी के आस-पास की शुरुआती तेजी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी, कहा-'यह जनता जर्नादन का बजट

AC बनाने वाली कंपनियों के शेयर भागे
गुरुवार को कारोबार के दौरान मिडकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों ने भी शुरुआत से ही तेजी पकड़े रखी और खासतौर पर एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों के शेयर खूब दौड़ते नजर आए. इनमें Whirlpool Share (4.50%), तो Voltas Share (2%) चढ़कर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा अन्य शेयरों की बात करें, तो TI India Share (3.23%). Escorts Share (1.80%) और JSW Infra Share (1.70%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. 

स्मॉलकैप कैटेगरी पर एक नजर डालें, तो शुरुआती कारोबार में Onward tech Share (13%), Gabriel Share (7.40%), Ramco India Share (7.27%), Alok Industries Share (7.36%), SMS Pharma Share (6%), NACL India Share (4.99%), New Gen Share (4.97%) औऱ Trident Share (4%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment