2017 में ट्रंप के पहले शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाले सात डेमोक्रेट भी इस बार समारोह में शामिल हो रहे हैं, होगा अलग

वाशिंगटन
दुनिया की नजर डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह पर है। 20 जनवरी को होने वाला शपथ ग्रहण ट्रंप के 2017 के शपथ ग्रहण समारोह से काफी अलग होने जा रहा है। 2017 में टीम ट्रंप को बड़े सेलेब्स और परफॉर्मर को आमंत्रित करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन इस बार उद्घाटन समारोह में शीर्ष सितारे परफॉर्म करने वाले हैं। इनमें ग्रैमी विजेता नेली, ली ग्रीनवुड, किड रॉक, बिली रे साइरस, क्रिस्टोफर मैकचियो और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं।

इस बीच, कई विदेशी नेता, शीर्ष हस्तियां कैपिटल रोटुंडा के अंदर होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिकी राजधानी पहुंचना शुरू हो गए हैं। पोलिटिको के मुताबिक 2017 में ट्रंप के पहले शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाले सात डेमोक्रेट भी इस बार समारोह में शामिल हो रहे हैं। परंपरा को तोड़ते हुए, कई विदेशी नेता भी इस हाई-प्रोफाइल समारोह में शरीक होंगे। इतालवी सरकार के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।"

ये भी पढ़ें :  पहले मिसाइलें, अब लैंडमाइंस, आखिर क्या कारण है कि जो बाइडेन यूक्रेन की मदद के लिए अचानक बड़े फैसले ले रहे हैं

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, ने राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण को 'स्वतंत्रता के लिए वैश्विक धर्मयुद्ध' में एक मील का पत्थर और 'एक नए युग की शुरुआत का सबसे स्पष्ट सबूत' बताया। माइली पहले ही कुछ कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं जिसमें रविवार को वाशिंगटन डीसी में मिल्केन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम भी शामिल है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, पूर्व पोलिश प्रधानमंत्री माटेउज़ मोराविएक को भी आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें :  नर्मदा किनारे इस तरह मिलेंगे संत सियाराम बाबा के दर्शन, हनुमान जी से था विशेष लगाव

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, संभवत: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन उन्होंने सप्ताहांत में कहा कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद 'सब कुछ बदल जाएगा।' उन्होंने शुक्रवार को एक रेडियो कार्यक्रम में कहा, "पश्चिमी विश्व में एक अलग दिन आएगा; असफलताओं से भरे चार कड़वे, कठिन, दर्दनाक वर्ष समाप्त होंगे: लोकतांत्रिक शासन।"

विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर वह आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे। दुनिया के तीन सबसे धनी व्यक्तियों, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस, उन प्रमुख तकनीकी अधिकारियों में शामिल होंगे जो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 'मंच पर सम्मान की स्थिति' में बैठेंगे, संभवतः एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के साथ।

ये भी पढ़ें :  भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा

राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनकी पत्नी जिल बिडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और लॉरा बुश और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment