फाग चढ़ाने जा रहे सिद्ध बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, सात की मौत

शिवपुरी
शिवपुरी में सिद्ध बाबा मंदिर पर फाग चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इसमें सात लोगों की मौत की खबर है। सात को बचा लिया गया है। मरने वालों में दो लड़के, दो लड़कियां व तीन महिलाएं शामिल हैं। यह देर शाम की घटना है। प्रशासन मौके पर पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 में रेशम उत्पादन पर केंद्रित स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना

शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माता टीला डेम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी है। रजावन गांव के लोग नाव से डेम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। तीन घंटे हो चुके हैं। लापता का कोई पता नहीं चला है, शव मिलना बाकी हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment