शिवपुरी: छुट्टी पर आए फौजी से मारपी, आपसी विवाद में दो युवकों ने सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा, जानें मामला

शिवपुरी
 जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम सिरसौद में एक युवक को तीन लोगों द्वारा जूतों से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति से मारपीट की जा रही है वह आईटीबीपी का जवान है और वर्तमान में असम में पदस्थ है।
दिवाली की छुट्टी पर आया था गांव

बताया जाता है कि फौजी दीपावली पर छुट्टियों के दौरान अपने गांव आया था। इसी दौरान उसकी निर्मम मारपीट की गई। वीडियो 3 नवंबर का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरेराह चप्पलों से मारपीट कर दी

छुट्टी लेकर गांव आए एक फौजी की दो युवकों ने सरेराह चप्पलों से मारपीट कर दी। फौजी को घसीटकर रोड पर ले आए। घटना सिरसौद कस्बे की 3 नवंबर की है। यह वीडियो अब सामने आया है। वायरल वीडियो के मामले में अमोला थाना पुलिस का कहना है कि फौजी द्वारा किसी तरह का केस दर्ज नहीं कराया गया। फौजी असम गुवाहटी में पदस्थ है। छुट्टी लेकर गांव आया था। 3 नवंबर को करैरा से गांव लौट रहा था। सिरसौद बस स्टैंड पर रुककर दुकान से गुटखा पाउच लेने लगा। इसी दौरान दुकान पर खड़े दो युवकों से विवाद हो गया। दोनों युवकों ने चप्पलों से फौजी की मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को गंभीर खतरा : कमलनाथ

मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस बोली-शिकायत नहीं आई

मारपीट के दौरान दोनों युवक फौजी को घसीटकर सड़क पर ले आए। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। लेकिन अब यह वीडियो एकाएक सामने आया है। अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर का कहना है घटना के बाद फौजी थाने आया था, वह शराब बहुत अधिक मात्रा में पीये थे। उनका कहना था कि वह गुवाहटी में पदस्थ है। उसने यह भी कहा कि मैं कोई कार्रवाई नही चाहता हूं। यदि शिकायत आती है तो हम केस दर्ज कर लेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment