सबसे कम पार‍ियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बने शुभमन गिल

दुबई

 मोहम्मद शमी के शानदार पांच विकेट और उसके बाद शुभमन गिल का आठवां वनडे शतक…. भारतीय टीम के लिए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के गुरुवार (20 फरवरी) को हुए पहले मैच में बांग्लादेश के ख‍िलाफ मुकाबले के ये दोनों सबसे बड़े हीरो रहे. नतीजतन, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी. गिल की नाबाद पारी (101, 129 गेंद, 9×4. 2×6) तौहीद ह्रदोय के 100 रन (118 गेंद) पर भारी पड़ गई. वहीं गिल ने इस मुकाबले में 8 वनडे शतक जड़ने का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया .

एक समय बांग्लादेश ने 35 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद उन्होंने 228 रन बनाए. लेकिन भारत ने गिल की दमदार पारी की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाए. यह भारत के लिए 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले एक बड़ी जीत है.

ये भी पढ़ें :  पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे

229 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (41, 36 बॉल) और गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.5 ओवर में 69 रन जोड़े, इससे पहले रोहित तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन हो गया.

इसके बाद विराट कोहली ने 10 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता खोला. लेकिन वो लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर फंस गए और 22 रन पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर (15) के जल्दी-जल्दी विकेटों ने भारत को चार विकेट पर 144 रन पर थोड़ा चिंताजनक बना दिया. इसके बाद अक्षर पटेल (8) एक बार फिर नंबर 5 पर पदोन्नत किया गया. पर वो जल्दी आउट हो गए.

ये भी पढ़ें :  अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे : धनंजय डी सिल्वा

केएल राहुल का एक समय नौ रन पर जैकर अली ने तस्कीन की गेंद पर कैच छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद वो जम गए और 47 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन, भारत का पहला विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को भेजा पवेलियन

इससे पहले शमी ने चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति को लेकर कई चिंताओं को भी कम किया और 53 रन देकर पांच विकेट लिए, और इस दौरान वह 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी बने. हर्षित राणा (3/31) ने अपने सीनियर साथी का अच्छा साथ दिया. वहीं अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट झटके.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक
51 शुभमन गिल
57 श‍िखर धवन
68 व‍िराट कोहली
98 गौतम गंभीर
111 सच‍िन तेंदुलकर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment