सिमरन टी12 100 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहीं

पेरिस
भारतीय धाविका सिमरन ने  यहां पेरिस पैरालंपिक के महिला टी12 वर्ग की 100 मीटर रेस के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।

सिमरन ने सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के समय से फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में वह 12.31 सेकेंड के समय से चौथे और अंतिम स्थान पर रहीं।

क्यूबा की ओमारा डूरंड ने 11.81 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता। यूक्रेन की ओक्साना बोटुरचुक ने 12.17 सेकेंड के समय से रजत और जर्मनी की कैट्रिन मुलर ने 12.26 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें :  आईएलटी20 डेवलपमेंट टूर्नामेंट 2024 छह अक्टूबर से, आईसीसी अकादमी ओवल 1 में खेले जाएंगे सभी मैच

इससे पहले नई दिल्ली की 24 वर्षीय मौजूदा विश्व चैम्पियन सिमरन दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की कैटरीन म्यूलर रोटगार्ड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। सिमरन सेमीफाइनल में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही।

सिमरन ने बुधवार को अपनी हीट में 12.17 सेकंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टी12 वर्ग में दृष्टिबाधित एथलीट हिस्सा लेते हैं।

ये भी पढ़ें :  काउंटी चैंपियनशिप: युजवेंद्र चहल और रॉब कियो की स्पिन जोड़ी ने मैच में लीसेस्टरशायर को एक कम स्कोर पर रोक दिया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment