मध्यप्रदेश के स्लालम खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक अर्जित

भोपाल
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में 26 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित ऑल इंडिया ओपन कैनो स्लालम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 6 में से 5 पदक अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने 4 स्वर्ण और 1 रजत सहित कुल 5 पदक जीते:
स्वर्ण पद हासिल करने वालों में शिखा चौहान – K-1 वूमेन स्लालम, राहुल केवट – कायक स्लालम, अमित विश्वकर्मा – कायक क्रॉस (पुरुष), विशाल केवट – कैनो स्लालम और रजत पदक पल्लवी जगताप ने C-1 वूमेन स्लालम में हासिल किया।

ये भी पढ़ें :  पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एक ढोंगी बाबा मंदिर से आभूषण चुराकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

चैंपियनशिप में कुल 6 पदकों के लिए मुकाबला हुआ, जिनमें से 5 पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस अद्वितीय उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह जीत मध्यप्रदेश की खेल नीति, खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट कोचिंग का परिणाम है। उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रेदश बनेगा शीर्ष राज्य - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment