जल्द ही एआई पावर्ड खिलौनों के साथ-साथ गेम्स, दो बड़ी कंपनियों ने की साझेदारी

नई दिल्ली

AI (Artificial Intelligence) का चलन समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। ईमेल लिखने से लेकर जॉब सर्च करने तक, कई कामों के लिए AI टूल्स का यूज हो रहा है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब लोगों को मार्केट में AI पावर्ड खिलौने और गेम्स मिलेंगे। हाल ही में Mattle ने एआई कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर AI खिलौने और गेम्स डेवलप करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें खिलौने बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Mattel बार्बी, हॉट व्हील्स, फिशर-प्राइस, अमेरिकन गर्ल, थॉमस एंड फ्रेंड्स, यूएनओ आदि अपने लोकप्रिय ब्रांड पोर्टफोलियो के लिए जानी जाती है। कंपनी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य इनोवेशन, सेफ्टी और प्राइवेसी पर ध्यान देने के साथ-साथ बच्चों के खेल के समय में एआई एक्सपीरियंस लाना है।

ये भी पढ़ें :  17 जुलाई गुरुवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मार्केट में जल्द आएगी AI पावर्ड बार्बी
Mattel और OpenAI की साझेदारी में कई एआई पावर्ड खिलौने आएंगे। कंपनी का कहना है कि OpenAI के साथ उसका काम AI पावर्ड खिलौने और एक्पीसरियंस के डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि दोनों कंपनियां किस तरह के प्रोडक्ट लेकर आएंगी। साझेदारी में पहला प्रोडक्ट इस साल के अंत में मार्केट में आने की उम्मीद है। यह एक एआई पावर्ड बार्बी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :  'सिकंदर' आ गया है...लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करके फैंस को बड़ी ईदी दी

कंपनी के मुख्य फ्रैंचाइज़ अधिकारी जोश सिल्वरमैन का कहना है कि उनके सारे प्रोडक्ट और एक्सपीरियंस फैन्स को प्रेरित करने, मनोरंजन करने और खेल के जरिए जीवन को समृद्ध बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। AI में उनके मिशन के साथ-साथ नए और मजेदार तरीकों से उनके ब्रांड की पहुंच को बढ़ाने की खासियत और ताकत है। OpenAI के साथ कंपनी का काम कंपनी इनोवेशन में नेतृत्व को मजबूत करने और खेल के नए रूपों की फिर से कल्पना करने के लिए नई तकनीकों का लाभ उठाने में इनेबल करेगा।

ये भी पढ़ें :  बीएसएनएल ने एक खास यात्रा सिम की पेश, कीमत 200 रुपये से भी कम!

इतना ही नहीं, खिलौने और गेम डेवलप करने के अलावा यह दोनों कंपनियों के बीच की साझेदारी मैटल के इंटरनल बिजनेस ऑपरेशन को बढ़ाने में भी मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि वह प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ावा देने, क्रिएटिव सोच को सपोर्ट करने और ब्रांड जुड़ाव को गहरा करने के लिए चैटजीपीटी एंटरप्राइज सहित ओपनएआई के एडवांस एआई टूल का यूज करेगी। इस तरह के खिलैने बच्चों के लिए मजेदार हो सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment