न्यूज़ डेस्क, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
देशभर के युवा पहलवानों के लिए एक बड़ा मंच तैयार है। 5वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग-रेसलिंग सब-जूनियर एवं कैडेट चैंपियनशिप – 2025 का आयोजन इस बार बिलासपुर के बहातराई स्टेडियम, वसंत विहार, सरकंडा में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी।
इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी ग्रैपलिंग रेसलिंग सोसाइटी ऑफ छत्तीसगढ़ कर रही है। आयोजन समिति के जनरल सेक्रेटरी के हेमंत कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश दीक्षित के नेतृत्व में चैंपियनशिप की सभी तैयारियाँ जोरों पर हैं।
यह चैंपियनशिप ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया से संबद्ध है और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधीन आयोजित की जा रही है।
यह प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, फिट इंडिया मूवमेंट, ओलंपिक इंडिया, और ब्रिक्स स्पोर्ट्स इनिशिएटिव के तत्वावधान में हो रही है।
इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों बाल एवं कैडेट वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक दक्षता को प्रोत्साहित करना है।
आयोजक समिति ने दर्शकों और खेलप्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुँचकर इन युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल महाकुंभ का हिस्सा बनें।