स्टार क्रिकेटर की हुई PM मोदी से मुलाकात, वैभव ने पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार, 30 मई को पटना एयरपोर्ट पर IPL सनसनी वैभव सूर्यवंशी से मिले। इस दौरान वहां 14 साल के इस खिलाड़ी का परिवार भी मौजूद था। मोदी ने वैभव से मिलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। पीएम ने वैभव और उनके परिवार के साथ इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें X पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ वैभव सूर्यवंशी से पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वैभव मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश: मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं अब आम, ढाका के मंदिरों में लगा दी गई आग, जलकर खाक हुईं मूर्तियां

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी बैटिंग से बटोरी सुर्खियां
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। पहले हाफ में तो उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला, मगर जैसे ही दूसरा हाफ में उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिली तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें :  बांडा में रहने वाले परिवार की आय साल में दो रुपए, जारी किया है परिवार का आय प्रमाण पत्र

वैभव ने IPL 2025 में खेले 7 मैचों में 206.56 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और अर्धशतक भी जड़ा। वैभव आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बनें।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment