Breaking : Naxal मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सारी घटनाएं जल्द बंद होंगी और पूरे बस्तर में शांति की स्थापना होगी’

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 18 जुलाई, 2024

 

बीजापुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया जिसमें मां भारती के दो सपूतों ने अपनी जान की बलिदानी के दी वहीं 4 जवान घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। नक्सल हमले में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री के सुशासन में किसान हुए खुशहाल, जीवन स्तर में हो रहा है सुधार

 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि, “नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बॉर्डर गढ़चिरौली में 12 नक्सली मारे गए हैं, किसी भी जवान को कोई क्षति नहीं पहुंची है… बीजापुर में एक अन्य घटना हुई है जहां STF के दो जवान IED के ब्लास्ट से शहीद हो गए हैं… 4 जवान घायल हुए हैं, वे सभी खतरे से बाहर हैं… मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सारी घटनाएं जल्द बंद होंगी और पूरे बस्तर में शांति की स्थापना होगी।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment