सरिता विहार में STF की बड़ी कार्रवाई, हथियारों का जखीरा बरामद कर टली अनहोनी

नई दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी अनहोनी टल गई है. यहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल शामिल हैं. सभी हथियार अत्याधुनिक (सॉफ्टिकेटेड) श्रेणी के हैं और इनके साथ अतिरिक्त मैगजीन भी मिली है.

ये भी पढ़ें :  बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. उसने बताया कि हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश से दिल्ली लाई गई थी.

STF अधिकारियों का कहना है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल बड़े आपराधिक या आतंकी घटनाओं में किया जा सकता था. मामले में जांच जारी है और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :  PM मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले- ये हमारी दोस्ती का प्रतीक है

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment