बारिश में स्ट्रीट डॉग्स हो जाते हैं आक्रामक, नगर निगम ने दी सावधानी बरतने की सलाह

भोपाल
भोपाल शहर में आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं। किसी अनजान व्यक्ति को देखते ही हमला कर सकते हैं, क्योंकि यह उनकी ब्रीडिंग का समय है। बरसात में कुत्तों में आक्रामकता बढ़ जाती है। साथ ही बरसात में भीगने से उन्हें तनाव, किलनी-पिस्सू और खुजली होती है। ऐसे में आवारा कुत्ते किसी भी व्यक्ति को काट सकते हैं।

इसको देखते हुए निगम ने एडवाइजरी जारी की है। नगर निगम के अपर आयुक्त हर्षित तिवारी ने बताया कि बरसात में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ती हैं। इसको देखते हुए शहरवासियों से यह अपील की जा रही है कि घर के बच्चों को समझाइश दें कि वह आवारा कु्त्तों से दूरी बनाकर चलें। साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ न करें।

ये भी पढ़ें :  थाना गाडासरई पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपियो को वाहन सहित किया गिरफ्तार

बरसात में ही ब्रीडिंग का समय रहता है, इसलिए आवारा कुत्ते झुंड में रहते हैं। यदि डॉग शेड, वाहन के नीचे बैठा है तो उसे भगाएं नहीं। कॉलोनी के रहवासियों से अपील की जा रही है कि अगर आप आवारा कु्त्तों को भोजन देते हैं, तो ऐसी जगह निर्धारित करें, जहां अधिक भीड़भाड़ न हो। पशु प्रेमियों से अपील की गई है कि वह पेट एडाप्शन मुहिम चलाकर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि पेट्स की सही देखभाल हो सके।

ये भी पढ़ें :  गोंड समुदाय की युवा चित्रकार सुश्री सुशीला श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी सह-विक्रय का संयोजन किया गया

कु्त्तों का आतंक है तो यहां करें शिकायत
शहर के किसी इलाके में अगर आवारा कु्त्तों का आतंक है तो तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के कॉल सेंटर 155304 से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाएं। अगर किसी व्यक्ति के साथ डॉग बाइट की घटना होती है, तो तुरंत पानी से धोकर उसे कार्बनिक साबुन से धोएं। उसके बाद कोई भी एंटीसेप्टिक मरहम लगाएं। समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज टीका लगवाएं। भोपाल के जेपी और हमीदिया अस्पताल में एंटी रेबीज की निश्शुल्क व्यवस्था है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment