बढ़ते नक्सली हमलों के विरोध में छात्रों का फूटा गुस्सा, 1 सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ में 7 जवान हुए थे शहीद

 

न्यूज़ राइटर, डेस्क, 01 मार्च, 2023

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर द्वारा आज रायपुरा चौक में नक्सलवाद का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। पिछले एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर हुए नक्सली हमले में 7 जवान शहीद हुए थे, जिसका विरोध आज अभाविप ने पुतला दहन कर किया।

अभाविप केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य शुभम् जयसवाल ने कहा की आज छत्तीसगढ़ वासी डिजिटल और आधुनिक छत्तीसगढ़ निर्माण के सपने के साथ कार्य कर रहे हैं ऐसे समय में नक्सलियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है। नक्सलवाद देश प्रदेश और बस्तर के विकास में बाधक है। अभाविप शहीद परिवार के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें :  जब तक आरक्षण पर कोई फैसला न हो, पुराने आरक्षण पर नौकरियां दे सरकार - बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर दक्षिण भाग मंत्री आशीष सिन्हा ने कहा की छतीसगढ़ प्रदेश का हर एक व्यक्ति नक्सल हिंसा से नाराज है। बस्तर नक्सली हिंसा से लंबे समय से प्रभावित है। साथ ही बस्तर में शिक्षा, रोजगार, व्यापार भी नक्सली गतिविधियों से प्रभावित हैं। अभाविप सरकार से मांग करते हैं की बढ़ते नक्सली घटना के विरोध मे कोई ठोस योजना बनाकर कार्यवाही करे।

ये भी पढ़ें :  बिग ब्रेकिंग : कोरबा के कोयला खदान में विभाग का छापा..नाराजगी के बाद Raid की ख़बर से हड़कंप.. न विभागीय मंत्री को ख़बर, न प्रभारी मंत्री को!

इस पुतला दहन में भव्या शुक्ला, सुजल गुप्ता, अन्वित दीक्षित, सिद्धार्थ नायक, मोहन सिंह, शिवम गोयल, चारु भद्र, चित्र गुप्त, अर्पण, नवरतन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment