सोनी एंटरटेनमेंट के सुपरनैचुरल ड्रामा आमी डाकिनी में हुई सुधा चंद्रन की एंट्री

मुंबई,

 सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन सुपरनैचुरल ड्रामा आमी डाकिनी के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। अपनी जबरदस्त ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली सुधा चंद्रन ने 'रजनी' के किरदार में कदम रखा है, ऐसे में कहना होगा कि उनकी एंट्री शो में एक नया रहस्य लेकर आने वाली है।

ये भी पढ़ें :  टाटा कंसल्टेंसी सर्विस BSNL के नेटवर्क अपग्रेड करने में करेगी मदद, Jio, Airtel, Voda की टेंशन बढ़ी

शो में हितेश भारद्वाज (आयान रॉय चौधरी के रूप में), राची शर्मा (मीरा घोष के रूप में), और शीन दास (डाकिनी की डरावनी भूमिका में) मुख्य भूमिका में हैं। शो में इस नए किरदार के आने से कहानी में एक नया और रोमांचक आने वाला है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सुधा चंद्रन ने कहा, जब मुझे आमी डाकिनी में रजनी का रोल ऑफर हुआ, तो मैं बहुत खुश हुई। यह शो दर्शकों का ध्यान लगातार बनाए हुए है। मेरा किरदार रजनी बहुत खास है और इसमें कई राज छुपे हैं, जो कहानी में एक रहस्यमय पहलू जोड़ेंगे। मैं देखना चाहती हूं कि दर्शक उससे कैसे जुड़ते हैं। आमी डाकिनी सोमवार से शुक्रवार शाम आठ बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें :  कानूनी पचड़े में फंस गए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment