पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बेवाना, कटका और मालीपुर में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की

अंबेडकरनगर
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बेवाना, कटका और मालीपुर में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की है। मेडिकल कालेज, लहटोरवा चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा गया। इसके अलावा अन्य चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

बेवाना थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी, कटका थानाध्यक्ष विवेक कुमार को बेवाना एवं पुलिस अधीक्षक पीआरओ प्रेमचंद्र को कटका, अकबरपुर के सिविल लाइन चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य को मालीपुर थाने में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें :  सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आशुतोष शर्मा बने पुलिस अधीक्षक पीआरओ
मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को पुलिस अधीक्षक पीआरओ बनाया गया है। श्रवणक्षेत्र चौकी प्रभारी राहुल कुमार पांडेय को मुबारकपुर, नेहा सिद्धार्थ को अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार को अकबरपुर कोतवाली भेजा गया है।

मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी संजय यादव लहटोरवा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। शहजादपुर चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव को मेडिकल कालेज, हंसवर में रहे उपनिरीक्षक सुनील दत्त को लहटोरवा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें :  नोएडा में पोर्न बेचकर 22 करोड़ कमाने वाला उज्ज्वल रूस से सीखकर आया था धंधा

इनका भी तबादला
अकबरपुर के दारोगा संदीप विश्वकर्मा को श्रवण क्षेत्र चौकी, इब्राहिमपुर के महेंद्र सरोज को शहजादपुर चौकी, टांडा के दिनेश चंद्र राय को हयातगंज, अजय कुमार त्रिपाठी को इब्राहिमपुर से सिविल लाइन चौकी प्रभारी अकबरपुर, अलीगंज के हरिकेश बहादुर को कस्बा चौकी अलीगंज, महिला उपनिरीक्षक रजनी को जलालपुर कोतवाली से रिर्पोटिंग चौकी जलालपुर, अकबरपुर एसएसआइ शशांक शुक्ल को बसखारी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें :  सेना पर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

सम्मनपुर के उपनिरीक्षक संजय सिंह को एसएसआइ टांडा, आइजीआरएस प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी को एसएसआइ अकबरपुर बनाया गया है। टांडा के छज्जापुर चौकी प्रभारी प्रकाश कुमार, मुबारकपुर चौकी प्रभारी सचिव कुमार मौर्य को टांडा, पुलिस लाइन में रहे अक्षय पटेल को रफीगंज चौकी व अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार को कोतवाली में भेजा गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment