सूर्यकुमार ने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

मुंबई

भले ही क्वालीफाय़र 2 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav record in T20) ने इतिहास रच दिया. सूर्या ने मैच में 26 गेंद पर 44 रन की पारी खेली . सूर्यकुमार यादव को चहल ने आउट किया. भले ही सूर्या अर्धशतक से चूक गए लेकिन इस सीजन आईपीएल में उन्होंने 717 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कर टी-20 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या टी-20 क्रिकेट में नॉन-ओपनर के तौर पर किसी एकक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन  गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  एबी ने आईपीएल 2016 में नॉन-ओपनर के तौर पर 687 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें :  IPL की ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट, दो साल में 16,400 करोड़ का नुकसान

टी20 टूर्नामेंट में किसी गैर-ओपनर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

717 – सूर्यकुमार यादव, आईपीएल 2025
687 – एबी डिविलियर्स, आईपीएल 2016
684 – ऋषभ पंत, आईपीएल 2018
641 – सैम नॉर्थईस्ट, टी20 ब्लास्ट 2015
623 – रिली रोसो, टी20 ब्लास्ट 2022

इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव – एक आईपीएल सीज़न में 700+ रन बनाने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज भी बने हैं. वहीं, दूसरी ओर सूर्या ने एक और ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है जिसका टूटना मुश्किल है. सूर्या टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 16* लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. सूर्या का यह रिकॉर्ड यकीनन महारिकॉर्ड है जो अब टूटना न के बराबर है.

ये भी पढ़ें :  सूर्यकुमार यादव ने उस समय को याद किया जब वह आईपीएल के समय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला करते थे

जो कोई नहीं कर पाया सूर्या ने कर दिखाया

सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक भी 75+ स्कोर किए बिना एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाए हैं, आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में इससे पहले किसी भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं किया था. लेकिन सूर्या ने यह कमाल कर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें :  आज आईपीएल का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, कौन करेगा पहला वार?

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और 41 गेंद पर 87 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. अब फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला आरसीबी के साथ होगा.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment