भिंड में रिश्वत लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा, किसान से नामांतरण के नाम पर मांगे थे रुपये

भिंड 
 जिले के गोहद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पटवारी को साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत देते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त ने पकड़ लिया। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पूरन सिंह गुर्जर ने गोहद अनुविभाग के ऐनो गांव के मौजा में पंद्रह बीघा जमीन का नामांतरण किए जाने को लेकर पटवारी शिवचरण सिंह नरवरिया से मुलाकात की।पटवारी ने जमीन का नामांतरण किए जाने को लेकर आठ हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की। इस पर काश्तकार से साढ़े चार हजार रुपये दिए और नामांतरण कराए जाने का सौदा तय हुआ। इस पर पटवारी रिश्वत की पूरी रकम लेने के बाद ही नामांतरण किए जाने की बात कहने लगा। इस पर पूरन सिंह गुर्जर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।

ये भी पढ़ें :  उज्जैन के दो प्रमुख रूटों पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू

लोकायुक्त पुलिस ने पहले पटवारी की रिश्वत की मांग करने की बातचीत की टैप रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद रिश्वत की शेष साढ़े तीन हजार रुपये की रकम किए जाने से पहले रुपयों में कलर लगाया।जैसे ही पटवारी से पूरन सिंह गुर्जर मुलाकात करने गया। काश्तकार द्वारा पटवारी से बातचीत कर रिश्वत की 35 सौ रुपये दिए। इसी समय पूरन सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को इशारा कर दिया। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पकड़ लिया। इसके बाद गोहद थाने ले जाकर पटवारी के हाथ धुलवाए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :  लोकायुक्त ने इंदौर में DPC को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 10 लाख की हुई थी डील

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment