रीवा में वाटरफॉल्स में प्रशासन ने लगाई गई पटवारियों की ड्यूटी, क्योंटी और चचाई में रेलिंग नहीं

रीवा 

रीवा जिले के मनमोहक जलप्रपातों पर बढ़ती पर्यटक संख्या के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कोटवार और पुलिस के साथ अब पटवारियों की भी ड्यूटी लगा दी है।

बता दें कि, जिले में पूर्वा, क्योंटी और चचाई तीन प्रमुख जलप्रपात हैं, जहां वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। हालांकि, पूर्वा जलप्रपात को छोड़कर चचाई और क्योंटी में अभी तक सुरक्षा रेलिंग तक नहीं लगाई गई है।

ये भी पढ़ें :  इंदौर से बैंकॉक के लिए शीघ्र शुरू होगी सीधी उड़ान, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी

वीकेंड पर लगेगी पुलिस-पटवारियों की ड्यूटी

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए वीकेंड पर कोटवार, पुलिस और ग्राम पंचायत कर्मियों के अलावा पटवारियों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही खतरनाक स्थानों पर रेलिंग लगाने का काम भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  मेडिकल कॉलेजों में बदलाव: अब नॉन-क्लिनिकल रेजिडेंट डॉक्टर भी होंगे शामिल, कैबिनेट करेगी प्रस्ताव पेश

लोग बोले- इससे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन का यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्सर रोमांच या लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं होती हैं। इन उपायों से जलप्रपातों की सुंदरता का आनंद लेने के साथ पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें :  सिंधु जल पर भारत का बड़ा कदम, अब इन 3 राज्यों को मिलेगा पानी – पाकिस्तान पर बनेगा दबाव

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment