मुख्यमंत्री ने कहा- श्रीमती गांधी से मांग करते हैं कि वे अपने अमर्यादित शब्दों के लिए राष्ट्रपति मुर्मू से तुरंत माफी मांगें

भोपाल
कांग्रेस सांसद श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये टिप्पणी अत्यंत अशोभनीय है और इसके लिए श्रीमती गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कल देर रात अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के लिए कांग्रेस सांसद श्रीमती गाँधी द्वारा की गई अत्यंत अशोभनीय टिप्पणी सम्पूर्ण राष्ट्र का अपमान, विशेषकर महिलाओं के सम्मान पर आघात और जनजातीय समाज के स्वाभिमान का अपमान है।

ये भी पढ़ें :  आज की रात रहेगी सबसे चमकीली, शरदोत्सव में चांदनी बिखेरेगा सुपरमून; नजारा होगा अद्भुत

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे श्रीमती गांधी से मांग करते हैं कि वे अपने अमर्यादित शब्दों के लिए राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू, संपूर्ण आदिवासी समाज और पूरे देश से तुरंत माफी मांगें।संसद में कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर श्रीमती गांधी की प्रतिक्रिया को लेकर देश भर में भाजपा नेताओं के बयान आए हैं।

ये भी पढ़ें :  सरपंची ठेके पर देने वाली महिला सरपंच को किया बर्खास्त, 500 रुपए के स्टांप पर किया था एग्रीमेंट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment