सिहोरा थाना क्षेत्र की छात्रा जिस स्कूल बस से जाती थी, उसका परिचालक ही उस पर बुरी दृष्टि रखता था, एफआईआर दर्ज

जबलपुर
 सिहोरा थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा जिस स्कूल बस से जाती थी, उसका परिचालक ही उस पर बुरी दृष्टि रखता था। वह आते-जाते छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार को छात्रा स्कूल बस में सवार हुई तो परिचालक ने उसका हाथ पकड़ लिया। अश्लीलता का प्रयास किया। इससे छात्रा का धैर्य टूट गया। कई दिन से प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने परिचालक के कृत्य से स्वजन को अवगत कराया। पुलिस ने मामले में आरोपित स्कूल बस परिचालक संतू कोल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। वह अभी फरार है।

छात्रा ने स्वजन से छिपाए रखा था कंडक्टर का कृत्य

ये भी पढ़ें :  भोपाल के निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन वर्षीय की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार

कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा की सुविधा और स्कूल तक सुरक्षित परिवहन के लिए अभिभावक उसे स्कूल बस से भेजते थे। उस बस का परिचालक संतू कोल था। छात्रा स्कूल बस में सवार होती थी, तो परिचालक उसके साथ जबरन बातचीत का प्रयास करता था। मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करता था। वह कई माह से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसे छात्रा ने स्वजन से छिपाए रखा। उसके कृत्य की अनदेखी करती रही।

लड़की ह परिचालक के कृत्य की अनदेखी करती रही

आठ जनवरी को स्कूल से घर जाते समय बस में परिचालक ने छात्रा को अपना मोबाइल नंबर बताया। उसके साथ इंटरनेट मीडिया पर मित्रता करने कहा। उसने मना किया तो परिचालक ने बातचीत के लिए इंटरनेट मीडिया के उपयोग का छात्रा पर दबाव बनाना चाहा। प्रतिदिन स्कूल तक अभिभावकों को उसे छोड़ने-लेने के लिए आने से होने वाली परेशान को देखते हुए वह परिचालक के कृत्य की अनदेखी करती रही।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व वर्षों के प्रयासों से जापान यात्रा बनी सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस दौरान परिचालक की छेड़छाड़ बढ़ती गई। 10 जनवरी को छात्रा जब स्कूल बस से उतर रही थी तो उसने फिर उससे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा। नहीं जुड़ने पर उसके साथ बुरा होने की धमकी दिया। छात्रा उसकी धमकी से नहीं डरी। उसके साथ बातचीत करने से मना कर दिया। तब आरोपित ने छात्रा का हाथ पकड़ और उसके साथ अश्लीलता का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें :  लाड़ली बहना योजना: प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त जल्द मिलने वाली

आरोपित ने कई बार लड़की से की अश्लीलता

छात्रा शोर मचाने की बात कहकर उससे हाथ छुड़ाकर चली गई। इसके बाद से आरोपित मौका तलाश रहा था। शुक्रवार को जब वह स्कूल जाने के लिए घर के सामने से बस पर सवार हुई तो आरोपित फिर अश्लीलता किया। इस पर आरोपित ने सीमा रेखा लांघने का प्रयास किया तो छात्रा ने स्वजन को उसके कृत्य से अवगत करा दिया।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment