‘पार्षदों ने की मुझसे बदसलूकी, करवा दिया ताला बंद, मुझे..’ बगीचा के CMO ने लिखा संचालक को पत्र

न्यूज़ डेस्क, जशपुर

बगीचा नगर पंचायत के सीएमओ ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष और पार्षदों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कॉंग्रेस के नगर पंचायत उपाध्यक्ष और तीन पार्षदों पर सीएमओ ने अभद्रता का आरोप लगाया है।

अपनी शिकायत में सीएमओ ने कॉंग्रेस समर्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पार्षद रामनिवास गुप्ता, मधुसूदन भगत और गीता सिन्हा पर आरोप लगाया है। साथ ही पत्र में उपाध्यक्ष समेत पार्षदों पर नगर पंचायत का ताला बंद करवाकर कार्यालय के अंदर मारपीट करने की कोशिश का भी आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें :  स्मार्ट मीटर लगेगा पूरे छत्तीसगढ़ में, मनेंद्रगढ़ में हुई शुरुआत

 

बताया जा रहा है कि अप्रिय घटना घटने से पूर्व सीएमओ ताला खुलवाकर नगर पंचायत से निकल गये। मामले में सीएमओ मुद्रिका तिवारी ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग समेत आलाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment