मार्च 2025 का महीना त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों से भरपूर रहने वाला है, 13, 14 मार्च को सरकारी अवकाश

नई दिल्ली
मार्च 2025 का महीना त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों से भरपूर रहने वाला है। खासकर नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए यह महीना राहत लेकर आएगा। इस बार मार्च में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं, जिनके चलते 13, 14, और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

वहीं, यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्च को भैया दूज व 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर छुट्टी घोषित करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 13 व 14 मार्च को होली की छुट्टी है।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश, वायु गुणवत्ता आज भी 'खराब'

मार्च में कब-कब रहेगी छुट्टी?
13 मार्च 2025 – होलिका दहन के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 मार्च 2025 – होली का त्योहार मनाया जाएगा, इस दिन भी अवकाश घोषित किया गया है।
15 मार्च को  –      होली भाई दूज
16 मार्च 2025 – रविवार होने के कारण पहले से ही अवकाश रहेगा। यानी, 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टियां होंगी।
31 मार्च 2025 – ईद उल-फितर के अवसर पर देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जन्मदिन की दी बधाई

लंबे वीकेंड का मिलेगा फायदा
मार्च में लगातार छुट्टियां होने से लोग परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या यात्रा की योजना बना सकते हैं। खासतौर पर होली और ईद के बीच के दिनों में वर्किंग प्रोफेशनल्स छुट्टी लेकर लंबे ब्रेक का आनंद उठा सकते हैं।

सरकारी आदेश और छुट्टी की पुष्टि
राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा घोषित इन सार्वजनिक अवकाशों की पुष्टि की जा चुकी है। इसके अलावा, बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार भी इन दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment