रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी, झाबुआ नाला ऊफान पर आने से रेवदर मार्ग बंद

सिरोही

जिले के आबूरोड और माउंट आबू उपखंड सहित विभिन्न इलाकों में रविवार रात से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते झाबुआ नाला ऊफान पर आ गया, जिससे आबूरोड-रेवदर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-करौली में 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 गिरफ्तार, अवैध बजरी खनन पर पुलिस की कार्रवाई

बारिश से गिरवर क्षेत्र स्थित पाटनारायणधाम सहित कई प्राकृतिक नालों में पानी की जोरदार आवक हुई है। वहीं माउंट आबू में बादलों की आवाजाही और रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि आबूरोड में दोपहर में बारिश रुकने पर धूप निकलने से बढ़ी उमस ने फिर से लोगों को परेशान किया।

ये भी पढ़ें :  अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंदी की कोठरी से मिला मोबाइल और सिम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस बारिश के साथ ही आबूरोड नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई। विभिन्न इलाकों में नालों और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतें आईं।

ये भी पढ़ें :  उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे अलवर

इस बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं नगर पालिका द्वारा किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने जल निकासी की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है और जल्द समाधान की मांग की है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment