फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का गाना एक लड़की भीगी भागी सी रिलीज़

मुंबई,

फिल्म कहां शुरू कहां खतम का गाना एक लड़की भीगी भागी सी रिलीज़ हो गया है। ध्वनि भानुशाली गायकी में अपना हुनर पहले ही दिखा चुकी हैं। अब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। ध्वनि 'कहां शुरू कहां खतम' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

ये भी पढ़ें :  हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोमेज़ अरबपतियों की श्रेणी में हुयीं शामिल

वही अब इस फिल्म का नया गाना 'एक लड़की भीगी भागी सी' भी रिलीज हो गया है। यह गाना सरेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप्स पर उपलब्ध है। लक्ष्मण उतेकरी की 'कहाँ शुरू कहाँ खत्म', जिसमें ध्वनि भानुशाली और आशीम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को सौरभ दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 20 सितंबर 2024 को थियेटर में रिलीज़ होने वाली है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशंस के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, लक्म्रण उतेकरी, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली ने किया है।

ये भी पढ़ें :  देवरा: पार्ट 1' (तेलुगु) यू/ए सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार

 

Share

Related Post

Leave a Comment