शहपुरा पुलिस की सूझ बूझ ने चार साल के बच्चे ओर बचाई 03 लोगों की बचाई जान

 डिंडोरी
शाहपुरा पुलिस की मेहनत से तीन लोगों को मिला नव जीवन प्राप्त जानकारी अनुसार डिंडोरी जिले के शाहपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम बरौदी  की घाट में अनियंत्रित होकर सिलेंडर से लोड वाहन पलटने की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस बल घटना स्थल को हुई रवाना।
यह है मामला
दिनांक 31/12/2024 को शहपुरा पुलिस को सूचना मिली कि शहपुरा कस्‍बे से 09 किलो मीटर दूर ग्राम बरौदी की घाटी मे गैस सिलेन्‍डरों से भरा ट्रक पलट गया है, जिसमें ड्रायवर सहित तीन लोग फसे हुये है एवं गैस से भरे सिलेन्‍डर घाटी मे दूर-दूर तक बिखरे पडे है जिस पर तत्‍काल एसडीओपी शहपुरा एवं थाना प्रभारी शहपुरा अपने टीम के साथ घटना स्‍थल पर पहॅुचे तो देखे कि एचपी गैस भरे 400 सिलेन्‍डरों से लदा ट्रक बरौदी घाट मे पलटा हुआ था एवं सिलेन्‍डरों गैस से भरे होने एवं इधर-उधर बिखरे होने से गैस रिसाव होकर गम्‍भीर घटना की पूर्ण सम्‍भावना थी । ट्रक के केबिन मे ड्रायवर सहित एक पुरूष एवं बच्‍चा कुल तीन लोग फसे हुये थे जिन्‍हे पुलिस स्‍टॉफ के द्वारा त्‍वरित निर्णय लेते हुये निकालने का प्रयास किया गया और बच्‍चे एवं एक पुरूष को ट्रक के केबिन से निकालकर तत्‍काल पुलिस वाहन से सीएचसी शहपुरा ईलाज हेतु रवाना किया गया ।

ये भी पढ़ें :  पूर्व स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा व कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

ट्रक का ड्रायवर सीट एवं स्‍टेरिंग के बीच मे बुरी तरह फसा हुआ था जो अर्ध बेहोसी की स्‍थि‍त‍ि मे था । ट्रक के सिलेन्‍डरों से भरे होने के कारण ड्रायवर को निकालना मुश्‍किल हो रहा था इस कारण पुलिस स्‍टॉफ ने आमजनों की मदद से सर्वप्रथम गैस से भरे सिलेन्‍डरों को ट्रक से बाहर निकालकर सुरक्षि‍त स्‍थान मे रखा एवं ट्रक के खाली होने पर क्रेन की मदद से लगभग 01 घंटे के भरसक प्रयास के बाद ड्रायवर को सकुशल ट्रक के केबिंन से बाहर निकाला गया जिसे शरीर के कई भागों मे चोट आई थी जिसे तत्‍काल एम्‍बुलेन्‍स से ईलाज हेतु सीएचसी शहपुरा रवाना किया गया । इस तरह शहपुरा पुलिस ने साल के अंतिम दिन त्‍वरित कार्यवाही करते हुये एक 04 साल के बच्‍चे सहित 03 लोगों की जान बचाई ।उक्‍त कार्यवाही मे एसडीओपी शहपुरा मुकेश अबि‍द्रा के नेतृत्‍व मे थाना प्रभारी शहपुरा शि‍वलाल मरकाम ,उनि. अनुराग जामदार,सउनि. नंदकिशोर झारिया, सउनि. रूकमणी पासी,प्रआर. 11 सूर्यभान वरकडे, प्र.आर. 73 प्रवीण अवस्‍थी,प्रआर.271 आदित्‍य शुक्‍ला चालक आर. 386 विजय दीक्षि‍त की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment