गण सुरक्षा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में टिकट वितरण एवं बैठक कार्यक्रम हुआ संपन्न, चुनाव की बनी ये रणनीति

 

अमृतेश सिंह, न्यूज राइटर, रायपुर, 23 अक्टूबर, 2023

रायपुर। गण सुरक्षा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी संस्थापक सांसद नवा कुमार सरनिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई एवं छत्तीसगढ़ के दुरस्त अंचल से आए हुए लोगों को टिकट वितरण किया गया।

गण सुरक्षा पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतराम ध्रुव ने बताया कि गण सुरक्षा पार्टी अभी लगभग 40 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं अन्य उम्मीदवार की सूची शीघ्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल बीजेपी के रहे पांच साल कांग्रेस के रहे। दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता को ढंगने का काम किया है। जनता त्रस्त एवं परेशान हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है बहनें बेटियां असुरक्षित है। पिछली सरकार एवं वर्तमान सरकार दोनों की कानून व्यवस्था फेल है।

ये भी पढ़ें :  सुशासन की सरकार में सभी वर्गों को मिल रहा आगे बढ़ने का मौका, CM साय से छत्तीसगढ़ प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष संतराम ध्रुव ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली ,पानी, एवं सड़कों की खस्ताहाल प्रदेश में है छत्तीसगढ़ प्रदेश गढो का गढ़ बन गया है। तथा गण सुरक्षा पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीसरी पार्टी के रूप में उभरेगी। सबका विकास मुख्य लक्ष्य होगा। गण सुरक्षा पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक संपन्न हुई आगामी चुनावी तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें :  कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं से जनता को राहतें मिली हैं : गिरीश देवांगन

गण सुरक्षा पार्टी के बैठक में मुख्य अतिथि संस्थापक सांसद नव कुमार सरनिया मौजूदगी में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष संतराम ध्रुव, डॉ उदयभान चौहान, प्रकाश दास मानिकपुरी, गुरु केवल प्रकाश साहेब, प्रफुल्ल कुमार बैस, संतोष मेश्राम, अरुण पनिका, तपन राय, अब्दुल नसीब खान एवं भारी संख्या में गन सुरक्षा पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता उम्मीदवार गण एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment