गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भोपाल रेल मंडल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भोपाल
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर यात्री गाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों की तैनाती भी कर दी गई है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। भोपाल सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम चौबीसों घंटे ट्रेनों और स्टेशनों पर सतर्क निगरानी कर रही है।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश भाजपा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर छाया, सदस्यता अभियान की सफलता पर नड्डा ने की सराहना

आरपीएफ भोपाल के प्रभारी निरीक्षक, अधिकारियों और स्टाफ ने सुरक्षा उपकरणों के साथ प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, एफओबी (फुट ओवर ब्रिज), पार्किंग क्षेत्र, स्टेशन आउटर एरिया, और ट्रेनों में गश्त और जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की है। सुरक्षा बलों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अनियमित और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सघन निगरानी की जा रही है। सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर एचएचएमडी, स्वान दस्ते, बैग चेकिंग, और विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश में नक्सलियों का किया जाएगा खात्मा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और भीड़ पर नजर रखी जा रही है बताया गया है कि संवेदनशील क्षेत्रों प्लेटफॉर्म, आउटर एरिया और ट्रेनों में सुरक्षा मार्च पास्ट के साथ गश्त तेज कर दी गई है। इस सतर्कता और सुरक्षा उपायों का उद्देश्य यात्रियों को निर्भय और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव दमोह के नोहटा में नोहलेश्वर महोत्सव में उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए सम्मिलित

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment