सावन का है आज आखिरी सोमवार, सुबह से मंदिर में भक्त कर रहे हैं महादेव की विशेष पूजा…सावन के महीने में भोलेनाथ करते भक्तों पर विशेष कृपा

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 अगस्त 2024

रायपुर। हिंदू धर्म में सावन माह का अपने आप में एक खास, लेकिन महत्व है. भगवान शिव को समर्पित सावन के पावन महीने की शुरूआत 22 जुलाई से हुई थी और समापन 19 अगस्त हो रहा है यानि सावन की शुरूआत सोमवार से होकर सोमवार को ही समाप्त हो जाएगी।

भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित इस माह के आखिरी दिन पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. हर कोई सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आर्शिवाद पाना चाहता हैं. वही सावन के महीने में भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु विशेष रूप से सोमवार का व्रत भी रखते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध, और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना भी करते हैं।

ये भी पढ़ें :  ब्रेकिंग…रानीदहरा जलप्रपात में दोस्तों के साथ नहाने आया युवक लापता, बताया जा रहा है डिप्टी CM का भांजा, NDRF टीम मौके पर

मान्यता है कि सोमवार के व्रत करने से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. सावन के सोमवार को व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है, इस ही यह व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए उत्तम वर की प्राप्ति के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, सावन के अंतिम और 5वें सोमवार को भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए कैसे पूजा करें, जिससे भोलेनाथ का आशिर्वाद प्राप्त हो रहे है।

ये भी पढ़ें :  कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा

बता दे कि इस बार 5 सोमवार आया है। और भक्त की भीड़ कम नहीं हो रही हैं। सुबह से मंदिर में भक्त कर रहे हैं महादेव की विशेष पूजा कर रहे है, इतने में ही सावन के महीने में भोलेनाथ करते भक्तों पर विशेष कृपा डालेंगे। दूध, बेलपत्र, धतूरा, शहद और दही से करेंगे भक्त शिव की अर्चना, सावन के अंतिम सोमवार में रक्षाबंधन त्योहार का भी बना है संयोग, 90 सालों बाद है सावन में बना है चार शुभ संयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का बना है योग।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment