नेहा शर्मा, न्यूज़ राइटर, कवर्धा
इन दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शहर में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा कोतवाली, यातायात और नगर पालिका की संयुक्त टिम द्वारा कवर्धा शहर के भारत माता चौक, चौपटी, एकता चौक, ऋषभ देव चौक, महावीर स्वामी चौक, गुरुनानक चौक, नवीन बाज़ार, लोहारा नाका चौक, विंध्यवासनी मंदिर, सिग्नल चौक, सराफा लाइन, करपात्री चौक सहित अनेक चौक में पैदल पेट्रोलिंग कर सड़क किनारे रखे सामान को दुकान के अंदर व्यवस्थित कराया गया। इसके साथ ही रोड में रखे फ्लेक्स को जपती किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही किया जा रहा है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के पास सभी छोटे बड़े वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पंडरिया, लोहारा, बोडला, पिपरिया, पंडरिया सहित ग्रामीण इलाको में भी चलाया जाएगा।