Trains Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 22 अगस्त तक 19 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 10 अगस्त, 2023

हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर बिलासपुर-चांपा सेक्शन में इन दिनों चौथी लाइन का काम किया जा रहा है। इस दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग के साथ सक्ती स्टेशन को नई चौथी लाइन से जोड़ने के लिए 10 अगस्त से 22 अगस्त तक रेलवे प्रशासन ने मेगा ब्लाक लिया है। इसके चलते रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद्द किया है।

बुधवार से 22 अगस्त तक पांच ट्रेनें 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस और 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस के रद होने से रायपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने अचानक से ट्रेनों को रद्द करने से रेलवे प्रशासन को जमकर कोसा।

ये भी पढ़ें :  Radha Ashtami Special : राधा अष्टमी आज, जानिए महत्व, पूजा विधि और व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रायपुर सांसद सुनील सोनी ने ट्रेनों की लेटलतीफी और अचानक से ट्रेनों को रद्द करने पर केंद्रीय रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी का जिक्र किया था।

ये भी पढ़ें :  भूपेश बघेल के घर कार्रवाई, आक्रोशित समर्थकों ने ED की गाड़ी रोकी

 

आज से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेगी रद

गुरूवार 10 अगस्त से 22 अगस्त तक
08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर, झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी जबकि 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस जबलपुर से 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस और हैदराबाद से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें एक-एक दिन रद्द

11 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 12 अगस्त को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,13 अगस्त को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस और 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस,14 अगस्त को पुणे से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस और 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस,16 अगस्त को 12879 कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : अवैध खनिज परिवहन पर सूरजपुर जिले में बड़ा एक्शन अवैध खनिज परिवहन

 

ये ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

12 अगस्त को पुरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से चार घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।हालांकि रेलवे प्रशासन ने 10 अगस्त से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ट्रेनों के रूकने की सुविधा दी है।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment