MP में तबादला एक्सप्रेस की रफ़्तार अभी भी तेज, 55 उप निरीक्षक/कार्यवाहक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

भोपाल 

मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस की रफ़्तार अभी भी तेज है, अलग अलग विभाग अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर रहे हैं, इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल ने फिर एक तबादला सूची जारी की है जिसमें पुलिस उप निरीक्षक और कार्यवाहक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।
55 उप निरीक्षक/कार्यवाहक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर 

ये भी पढ़ें :  पात्र हितग्राहियों को प्रति माह 2.90 लाख मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण

PHQ भोपाल ने तबादला आदेश की एक बड़ी सूची जारी की है इसमें 55 पुलिस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है, आदेश के तहत ट्रांसफर किये गए सभी अधिकारियों को तत्काल नई पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें :  मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की वार्षिक आम सभा बैठक मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न....

तबादला नीति का पालन करते हुए कार्यमुक्त करने के निर्देश 

तबादला आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन उप निरीक्षकों और कार्यवाहक उप निरीक्षकों के तबादले किये गए हैं उनको कार्य आवंटन उस इकाई में जॉइनिंग देने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे, साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि तबादला नीति के अनुसार निर्धारित समयावधि में ट्रांसफर शासकीय सेवक को कार्यमुक्त किया जाये।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment