टीकमगढ़ की दो लड़कियां MP की क्रिकेट टीम में शामिल, उदयपुर में नेशनल खेलेंगी

टीकमगढ़

खेल के क्षेत्र में टीकमगढ़ जिला फुटबॉल के खिलाड़ियों से पहचाना जाता है, लेकिन अब लड़कियों ने भी क्रिकेट में टीकमगढ़ का नाम प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है। टीकमगढ़ की दो लड़कियों का चयन मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है।

अब दोनों लड़कियां मध्यप्रदेश की महिला टीम में शामिल होकर राजस्थान के उदयपुर में नेशनल खेलने के लिए रवाना हुई हैं। क्रिकेट कोच विनय प्रताप ने बताया कि टीकमगढ़ जिले की टीम से 6 लड़कियों ने दतिया में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अंडर 19 टीम के कैंप का आयोजन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक दतिया में हुआ।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

जहां पर इन 6 खिलाड़ियों में से इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस पर दोनों का चयन मध्यप्रदेश की टीम में खेलने के लिए किया गया। अब दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होकर नेशनल प्रतियोगिता खेलने के लिए रवाना हुई हैं। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी से शुरू होगी, जो 4 फरवरी तक चलेगी।

ये भी पढ़ें :  उज्जैन: महाकाल मंदिर में मोबाइल और कैमरे पर पाबंदी के बावजूद नहीं मान रहे श्रद्धालु, जानिए पूरा नियम

जहां पर टीकमगढ़ की महिला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके जिले के साथ बुंदेलखंड का नाम रोशन करेंगी।

पहली बार नेशनल खेलने का मौका मिला

खिलाड़ी अश्वनी जक्कल ने बताया कि क्रिकेट को खेलते हुए 7 महीने हो गए। मेहनत और लगन से पहली बार में ही मध्यप्रदेश टीम में चयन हुआ है। जिससे नेशनल खेलने का मौका मिल रहा है। क्रिकेट में इसी तरह मेहनत जारी रहेगी। जिससे कि इंडिया टीम की ब्लू ड्रेस पहनकर इंडिया टीम में खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  बारबाडोस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

6 महीने में क्रिकेट में बनाई पहचान

खिलाड़ी इशिका सिंह ने कहा की अभी मुझे क्रिकेट खेलते हुए 6 महीने ही हुए हैं। मेरा सपना एक दिन इंडिया टीम में खेलने का है। इसी सपने के साथ अपने खेल को आगे बढ़ते जा रहे हैं। अपने लोगों के सहयोग से आज नेशनल खेलने का मौका मिला है। आगे भी इसी तरह से क्रिकेट के प्रति सजग रहेंगे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment