उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 04 जुलाई, 2024
प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” से स्वस्फूर्त जुड़कर लोग पेड़ लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है।
आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने अभियान में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर अधिकारियों को सीड बॉल का भी वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहे।
सरगुजा अंचल में पाए जाने वाला दहीमन का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। कई बीमारियों के कारगर इलाज में उपयोगी है स्थानीय प्रजाति का यह पौधा। इस पेड़ के पत्तियों की खासियत भी काफी अनोखी है। दहिमन मुख्य रूप से किडनी संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए दवा बनाने में उपयोग किया जाता है। इसकी पत्ती और छाल में ऐसा गुण है कि किसी व्यक्ति को खिला दिया जाए तो मिनटों में उनका शराब का नशा उतर जाएगा। यह जंगली क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है।