सतना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, ग्रामीणों की मांग पर आवास सर्वे के दिए निर्देश

सतना 

केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सतना जिले के दौरे पर रहे। नागौद मार्ग पर स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बारिश से घर गिरने की समस्या उनके सामने रखी और ‘मामा’ कहकर आवास दिलाने की अपील की।

शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और एक बुजुर्ग महिला को गले लगाकर सांत्वना दी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों का सर्वे तुरंत किया जाए और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ उपलब्ध कराया जाए। इस भावुक पल के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वे शिवराज सिंह को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं और हर संकट की घड़ी में उन्हीं से उम्मीद रखते हैं।

ये भी पढ़ें :  मेरे साथ मेरे कंधे पर तिरंगा है, जय हिंद, जय भारत, अंतरिक्ष से आया शुभांशु का पहला संदेश

सुरक्षा सहयोगी के घर पहुंचे, बेटे को दी श्रद्धांजलि
इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अपने सुरक्षा सहयोगी मोनू सिंह परिहार के निजी निवास नागौद पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय अभिनव सिंह परिहार मोनू सिंह परिहार के बेटे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दुःख की इस घड़ी में शिवराज सिंह ने परिहार परिवार से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और उन्हें हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि दुख साझा करने से वह थोड़ा हल्का होता है और वे हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. कुशाभाऊ ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
शिवराज सिंह चौहान के सतना आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment