इंदौर : एमवाय अस्पताल में हुई अनोखी सर्जरी, 40 वर्षीय मरीज को ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन मरीज को बेहोश नहीं किया गया

 इंदौर
 इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल में पहली बार एक मरीज को बिना बेहोश किए ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों 40 वर्षीय मरीज को सिरदर्द और मिर्गी के दौरों की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था।

एमआरआई रिपोर्ट से पता चला कि दिमाग के नाजुक हिस्से में ब्रेन ट्यूमर है। डॉ. गुप्ता का दावा है कि एमवायएच में इस तरह की यह पहली सर्जरी है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसके बाद अवेक क्रेनिटॉमी पद्धति से ऑपरेशन किया गया।

ये भी पढ़ें :  सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो अब सुबह 10.30 बजे नहीं खुलेंगे बैंक, टाइमिंग में बड़ा बदलाव

डॉक्टरों से बात करता रहा मरीज

इसमें ऑपरेशन के दौरान मरीज पूरी तरह से होश में रहा और डॉक्टरों से बात भी करता रहा। ऑपरेशन के पांच दिन बाद रिकवरी होने पर मरीज की छुट्टी कर दी गई। डॉक्टर ने बताया कि इस तकनीक से ऑपरेशन करने में दिमाग के नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुंचने की आशंका काफी कम रहती है।

ये भी पढ़ें :  सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी, दुनिया मानती है ‘ग्रेटेस्ट’

मरीज को कम भर्ती रखना पड़ता है

मरीज ऑपरेशन के तुरंत बाद पूरे होश में रहता है और स्वजन से बात कर सकता है। मरीज को अस्पताल में कम भर्ती रखना पड़ता है। ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष बंजारे, डॉ. पारुल जैन और टीम का सहयोग रहा। न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. जफर शेख, डॉ. यश मदनानी और डॉ. प्रतीक भी ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment