उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू किया

नई दिल्ली
दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। इस त्योहार को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्य मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना पर काम कर रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर बांटने का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश में सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर यानी की दिवाली के दिन से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे। इसी तरह, उत्तराखंड में सरकार की ओर से फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाने की योजना साल 2027 तक बढाई गई है।

ये भी पढ़ें :  ओडिसा : महिला से दिल्ली में दरिंदगी, सराय काले खां में सड़क पर फेंका; पुलिस ने किया रेस्क्यू

किन लोगों को मिलेगा फायदा
ज्यादातर राज्यों में फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ उन्हें ही मिलता है जो पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। योजना के तहत सितंबर, 2019 में 8 करोड़ कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य प्राप्त किया गया था। शेष गरीब परिवारों को कवर करने के लिए, पीएमयूवाई चरण-2 (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ अगस्त 2021 में किया गया।

वहीं, जनवरी 2023 तक 1.60 करोड़ उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन जारी किए गए थे। इसके अलावा सितंबर 2023 में सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शन जारी करने को स्वीकृति दी। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 8 जुलाई 2024 तक इन 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शनों को जारी करने का काम पूरा कर लिया है। जुलाई 2024 तक पीएमयूवाई के तहत 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र…. प्रदेश के लिए की ये मांग...

300 रुपये सस्ता है सिलेंडर
सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। इसी साल मार्च महीने में सरकार ने मार्च 2025 तक के लिए 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ को मिला एक और अवार्ड, ‘अंगना म शिक्षा‘ कार्यक्रम को मिला स्कॉच अवार्ड…

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment