Vande Bharat : आज से ट्रैक पर दौड़ेगी राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

 

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 12 अप्रैल, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में होंगे शामिल

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है। इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रोसेसिंग टर्मिनल का किया निरीक्षण, 'देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता का है महत्वपूर्ण केंद्र'

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी। बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment