न्यूज राइटर डेस्क, रायपुर/ राजनांदगांव
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विवादित बयानों का सिलसिला अब फिर से शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर चरण दास महंत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।
उन्होंने राजनांदगांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लाठी लेकर भागने वाला आदमी चाहिए। उन्होंने कहा ‘हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।’
इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
वीडियो देखें-
कांग्रेस नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के विवादित बोल,
PM @narendramodi को लेकर शर्मनाक बयान,
भरे मंच से किया लोगों से आह्वान –'हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।'@YogeshMishraK pic.twitter.com/PrPVB3GQ4S
— Sudarshan छत्तीसगढ़ (@SudarshanNewsCG) April 3, 2024