Video : अवैध कब्जों पर चला बुलडोज़र, ढहा दिये गये अवैध मज़ार, फ़ोर्स के साथ पहुँचा प्रशासन

न्यूज़ डेस्क, भिलाई

छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज नगर निगम की टीम ने दुकानों के साथ अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनाए गए मजार पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम की टीम ने मस्जिद के नाम से किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने का काम सोमवार को शुरू कर दिया है। टीम ने वहां बनाई गई एक मजार को ध्वस्त कर दिया। साथ ही वहां बनी दुकानों और वैवाहिक भवन को तोड़ने का काम जारी है।

ये भी पढ़ें :  मवेशी तस्करी पर पुलिस सख्त, 53 गोवंश को छुड़वाया, तीन वाहनों को किया जप्त

निगम के अमले के साथ ही एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित 100 से ज्यादा जवान और कई थानों की फोर्स सुबह 5 बजे से ही कार्रवाई के लिए पहुंची है।

 

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

इसके तहत 5 दुकानें, स्वागत द्वार और मस्जिद की बाउंड्री वॉल तोड़ी जाएगी। कब्जा खाली कराने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इस दौरान लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा निगम कर्मी और 100 से ज्यादा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे। आज तक जितने भी कार्यवाहियां हुई है। उसमें सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में यह कार्रवाई सामने आई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment