विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ 13 दिसंबर को होगी रिलीज

मुंबई,

 बॉलीवुड फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विधु विनोद चोपड़ा ’12वीं फेल’ की सफलता के बाद फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म ’12वीं फेल’ का प्रीक्वल है।विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का मोशन पोस्टर शेयर हुआ है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘आपने 12वीं फेल देखी और उसे पसंद किया, अब उस कहानी की खोज करें कि कैसे यह लगभग कभी नहीं बनी और एक दृढ़ निश्चयी फिल्ममेकर जिसने कभी हार नहीं मानी! विधु विनोद चोपड़ा प्रस्तुत करते हैं, जीरो से रीस्टार्ट।जीरो से रीस्टार्ट 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में।

‘जीरो से रीस्टार्ट’ फिल्म के बारे में विधु विनोद ने कहा कि, ‘मेरे लिए यह ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और शून्य से शुरू करने जैसा है। मैं इस कहानी को उन सभी लोगों के साथ साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने कभी अपने जीवन में बाधाओं का सामना किया है। मैं उन्हें कभी हार न मानने और प्रयास करते रहने के लिए कहना चाहता हूं! जैसा कि हम कहते हैं लगे रहो।

ये भी पढ़ें :  साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को , ये 5 राशिवाले रहें सावधान, ब्रेकअप, धन हानि, धोखे का खतरा!

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment