विराट कोहली का कमाल! तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

नई दिल्ली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चला। पहला दो वनडे में विराट खाता भी नहीं खोल पाए थे। सिडनी वनडे में पहला रन बनाने के बाद उनके चहरे पर खुशी देखने वाली थी। पहला रन लेते ही उन्होंने अपनी नर्वस को सेटल किया और फिर चेज मास्टर का असली रूप दिखाया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 237 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी भी की, जिन्होंने नाबाद 121 रन बनाए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर इतिहास रच दिया है, वह लिमिटेड ओवर में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :  इंटरेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी, विराट कोहली ने टॉप-5 में मारी एंट्री

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे अधिक 18426 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

यह कहना मुश्किल है कि वनडे में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं, मगर उन्होंने वनडे और टी20 मिलाकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्हें जरूर पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ें :  एशिया कप 2025: हरभजन सिंह की चुनी टीम में सैमसन-रिंकू बाहर, केएल राहुल-पराग को मौका

विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 14255 रन है, जो इस फॉर्मेट में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन है। वहीं टी20 में उनके नाम 4188 रन दर्ज है। वह सबसे छोटे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं।

लिमिटेड ओवरों में सबसे ज्यादा रन (वनडे+T20I)

ये भी पढ़ें :  RCB ने 17 साल बाद भेदा चेपॉक दुर्ग, एकतरफा मैच में CSK को हराया, हेजलवुड चमके

18443 – विराट कोहली*

18436 – सचिन तेंदुलकर

15616 – के. संगकारा

15601 – रोहित शर्मा*

14143 – एम. ​​जयवर्धने

14105 – रिकी पोंटिंग
भारत 9 विकेट से जीता

रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बैटिंग के दम पर सीरीज में लाज बचाने में कामयाब रहा। पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया पर सूपड़ा साफ होने का खतरा मंडरा रहा था, मगर आखिरी मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीता। भारत की अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment