न्यूज राइटर लीगल डेस्क, रायपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि का आज दिन है। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए विशेष लोक अभियोजकों के नए पैनल को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने 125 एसपीपी यानी
विशेष लोक अभियोजकों के नामों को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी किया है।

यह नियुक्तियां पीएमएलए, 2002 के तहत देशभर की विशेष अदालतों के लिए की जा रही हैं।
आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा को भी पैनल में शामिल किया गया है। निर्देशानुसार ईडी ने इस सूची को पहले मंत्रालय को भेजा था, जिसे अब सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के बाद अंतिम रूप दिया गया है। दोनों अधिवक्ता अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पीएमएलए मामलों में पैरवी करेंगे।
Share


