‘ लैंड माफिया है वक्फ बोर्ड ‘, नाजिया इलाही के बोल पर फूटा मुस्लिम समाज का गुस्सा

खंडवा
 खंडवा में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील नाजिया इलाही ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे मुस्लिम समाज के लोग आगबबूला हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड को लैंड माफिया कह दिया है। साथ ही कह दिया है कि जिन्ना को मानने वाले लोग पाकिस्तान का टिकट कटवा लें। इसी बात को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी है।

यह है मामला

दरअसल, एमपी के खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ और वीर शहीदों की याद में एक मशाल मार्च निकाला गया था। मशाल मार्च में बड़े-बड़े हिंदू नेताओं को बुलाया गया था। 28 नवंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील नाजिया इलाही और तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें :  इंदौर : छत्रीपुरा की घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- 'कोई कानून हाथ में लेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे'

मंदिर इनके अब्बा कैसे हो गए

नाजिया इलाही ने कहा कि मुसलमान के मंदिर 1400 साल पुराने हैं। इतने सौ साल पुराने मंदिर इनके अब्बा का कैसे हो गए। इतना ही नहीं नाजिया इलाही ने आगे कहा की वक्फ बोर्ड एक लैंड माफिया है। वक्फ बोर्ड का नाम न ही कुरान में लिखा है और न ही संविधान में वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। साथ ही पूरे भारत में जिस हिसाब से थूक जिहाद , लव जिहाद , लैंड जिहाद का जो सारा कार्यक्रम चल रहा है, उससे भी पर्दा उठाना जरूरी है । साथ ही अगर मुसलमान जिन्ना को मानता है तो उनका टिकट भी पाकिस्तान के लिए करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  नशीली सिरप के कुख्यात तस्कर को न्यायालय ने सुनाई 10 -10 साल की सजा

वहीं, दूसरी ओर इस मशाल मार्च में शामिल होने आए टी राजा ने भी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ी बात कह दी। टी राजा ने कहा कि बांग्लादेश से हिंदुओं को सीखने की जरूरत है , भारत में भी ऐसे कई राज्य है, जहां हिंदुओं की हालत बांग्लादेश से भी ज्यादा बदतर है । फिलहाल नाजिया इलाही और टी राजा के बयानों ने खंडवा में सुस्त पड़ा सियासी माहौल गर्म कर दिया है ।

ये भी पढ़ें :  सरकार इस साल किसानों से 150 रुपए अधिक में खरीदेगी गेहूं, इतना हुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य

गौरतलब है कि इन नेताओं के बयान से खंडवा के मुस्लिम समाज में आक्रोश है। साथ ही उनका कहना है कि इससे सामाजिक समरसता बिगड़ सकता है।

Share

Leave a Comment