MP Heavy Rain Alert : मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

 

उर्वशी मिश्रा, भोपाल, 10 सितंबर, 2023

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून के लिए सितंबर महीने का पहला फलदायी साबित हुआ है। पिछले 5 दिनों कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने के कारण मौसम बारिश का दौर चल रहा है। अच्छी बारिश के कारण अब फसलों में फिर से रौनक लौटने लगी है। बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसम तंत्र के कारण अब प्रदेश को नमी मिलने लगी है। इस कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर पानी गिर रहा है।

राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर के बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। यहां बहुत कम समय में 1 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हो गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें :  एक कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण हुए धमाके में कम से कम 19 लोगों की हुई मौत, 17 अन्य घायल

अब भी प्यासा है प्रदेश

लगातार बारिश का सिलसिला चलने के बाद भी प्रदेश में अभी भी औसत से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगस्त महीने में पानी नहीं गिरने के कारण सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि सितंबर महीने में होने वाली बारिश बारिश का कोटा पूरा कर सकती है।

तापमान में बड़ी गिरावट

पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश के कारण देश का अधिकतम तापमान कम हो गया है। आपको बता दें कि 5 दिन पहले प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि अब 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। प्रदेश की अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें :  गनियारी का कानी पोखरी तालाब का अस्तित्व है खतरे में, मिट्टी भराव कार्य जारी

 

कहां कितनी बारिश

शनिवार सुबह 8.30 से 5.30 तक नर्मदापुरम जिले में 89 मिली मीटर, छिंदवाड़ा में 62, दमोह में 30, बैतूल में 21, नौगांव में 17, सागर में 11, रतलाम में 9, उमरिया में 8, पचमढ़ी में 7, सीधी में 5, उज्जैन में 4, गुना में 2, सिवनी में 2, शिवपुरी में 2, ग्वालियर में 1.3, खजुराहो 1, भोपाल 1, इंदौर 0.5, धार 0.4, मलाजखंड 0.2 मिली मीटर बारिश हुई। इसके अलावा मंडल और सतना में भी पानी गिरा।

ये भी पढ़ें :  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त, मांगी रिपोर्ट

यहां अत्याधिक बारिश की चेतावनी

दतिया, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, और निवाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां 115.6 मिली मीटर से लेकर 204.4 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

श्योपुर कला, भोपाल, धार, गुना, रायसेन, इंदौर, राजगढ़, ग्वालियर, हरदा, विदिशा, शिवपुरी, खरगोन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोक नगर, झाबुआ, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, उमरिया, पन्ना, सतना, जबलपुर, सागर, शहडोल, रतलाम, सीधी, मंडला, डिंडोरी, देवास, सिवनी, मंदसौर और कटनी। यहां 50 मिलीमीटर से लेकर 115.5 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment