नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जॉन कैम्पबेल को अनुशासनहीनता की कभी ना भूलने वाली सजा मिली है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने कैम्पबेल पर चार मैचों का बैन लगा दिया है। वह घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर50 के फाइनल मैच में टॉस के लिए समय नहीं पर नहीं आए थे। कप्तान की इस हरकत से अंपायर काफी परेशान हुए थे। कैम्पबेल ने टूर्नामेंट में जमैका स्कॉर्पियन्स की कमान संभाली। उन्होंने अब अपनी गलती पर अफसोस जाहिर किया है।
28 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं कैम्पबेल
31 वर्षीय कैम्पबेल वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। बोर्ड ने बताया कि जमैका स्कॉर्पियन्स के कप्तान जॉन कैंपबेल को 23 नवंबर 2024 को बारबाडोस प्राइड के खिलाफ सुपर50 फाइनल के दौरान उनके आचरण से संबंधित लेवल 3 चार्ज के बाद चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला अंपायरों के निर्देशानुसार टॉस के लिए नहीं आने से संबंधित है। मैच रेफरी को लिखे पत्र में कैम्पबेल ने व्यवधान के लिए माफी मांगी।
बारिश के कारण ओवरो में हुई थी कटौती
सुपर50 फाइनल अजीबोगरीब परिस्थितियों में रद्द करना पड़ा था, जो बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के कारण अंपायरों ने 20-20 ओवर का मैच के कराने का निर्णय किया था। अंपायर ने खेलने के लिए परिस्थितियों को अनुकूल माना लेकिन दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए नहीं आए। ऐसे में 2024-25 संस्करण के लिए कोई विजेता या उपविजेता नहीं बना। बारबाडोस प्राइड के कप्तान रेमन रीफर की किस्मत का फैसला होना बाकी है।
'फाइनल में बाधा पहुंचाने के लिए खेद है'
कैम्पबेल ने कहा, "मैं फाइनल के दौरान हुई किसी भी बाधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करता हूं और स्वीकार करता हूं कि मेरे एक्शन को मैच अधिकारियों के निर्णय के प्रति विरोध के रूप में देखा जा सकता है। मेरा कभी भी यह इरादा नहीं था कि मैं उनके अधिकार को कमतर आंकूं या खेल को बदनाम करूं। मैं खेल की अखंडता को बनाए रखने और अधिकारियों के नियमों और निर्णयों का पालन करने की आवश्यकता के महत्व को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं।"