सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में हुई वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता, बालक वर्ग में राजस्थान और महाराष्ट्र बने विजेता

भोपाल
भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में आज पश्चिम क्षेत्रीय (वेस्ट जोन) की इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने खुले आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया। बालक वर्ग की प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादर नगर हवेली के बालक वर्ग के विजेता प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में 240 बालकों ने पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड विधा में शानदार प्रस्तुतियां दी। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि स्कूली बच्चों की बैंड की शानदार प्रस्तुतियों से मध्यप्रदेश के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो। इसके लिये जरूरी है कि बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों से भी जुडें। लोक शिक्षण आयुक्त ने अन्य राज्यों से आये प्रतिभागी विद्यार्थियों और अधिकारियों का राजधानी भोपाल में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें :  जबलपुर हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी बताने वाले मामले में दी बड़ी राहत

पुरस्कृत टीमें
प्रतियोगिता में ब्रास बैंड विधा में प्रथम स्‍थान पर राजस्थान की टीम रही। वहीं द्वितीय स्‍थान महाराष्ट्र की टीम ने तथा तृतीय स्‍थान मध्यप्रदेश की टीम ने प्राप्‍त किया। पाइप बैंड विधा में महाराष्ट्र प्रथम, मध्यप्रदेश द्वितीय और गुजरात की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। संचालक लोक शिक्षण श्री डी.एस. कुशवाह ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किये। उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्रीय इस प्रतियोगिता में पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका और बालक वर्ग की चारों टीमें गणतंत्र दिवस-2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में 24 एवं 25 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में सहभागिता करेगी।

बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में 25 नवम्‍बर को ब्रास बैंड विधा में मध्‍यप्रदेश की और पाइप बैंड विधा में महाराष्‍ट्र राज्‍य की टीमें प्रथम स्‍थान पर रही थीं। इनका चयन राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पचमढ़ी स्थित सैन्‍य अकादमी बैंड विंग के श्री संदीप चौहान, श्री काजल मंडल, श्री रोजित कुमार एवं सशस्त्र सीमा बल चंदुखेड़ी के श्री रवि दास, श्री समाधान देओरे और शमूएल टर्रा ने विजेता टीमों का लयबद्धता, पोशाख, टीमवर्क और अनुशासन के आधार पर मूल्यांकन किया।

ये भी पढ़ें :  स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन रीवा के कनिष्ठ सहायक अहिरवार निलंबित

समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालकद्वय श्री संजय कुमार, श्री राजीव तोमर, संयुक्त संचालक भोपाल संभाग श्री अरविंद चौरागढे, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधाकर पराशर, प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना अली एवं अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment