क्या अब भी संभव है भारत-पाक का एशिया कप फाइनल? जानिए पूरा समीकरण और संभावनाएं

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम से एशिया कप के सुपर 4 के पहले मैच में हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम के फाइनल खेलने की उम्मीदें पूरी तरह से जिंदा है. रविवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा के तूफानी 74 रन की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया. इस एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत से दो बार हार चुकी है और फाइनल में भी टक्कर के समीकरण बैठ रहे हैं.

पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में पहले लीग मैच में भारत से हार मिली और फिर सुपर 4 में भी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया से लगातार दो मैच में हारने के बाद पाकिस्तान के फैंस भारत से एक और बार मुकाबला देखना चाहते हैं. उनको उम्मीद है कि इस बार तो उनकी टीम पक्का जीत हासिल करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल के समीकरण बन तो रहे हैं लेकिन ये सब बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा.

भारतीय टीम का अगला मुकबला बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश से है, जबिक उसके बाद शुक्रवार (26 सितंबर) को वो श्रीलंका से भिड़ेगा. अगर भारत इनमें से सिर्फ एक मैच भी जीतता है, तो भी वो फाइनल में पहुंच सकता है. हालांकि ऐसे में नेट-रनरेट (NRR) पर मामला अटक सकता है. यदि भारतीय टीम बाकी के दोनों मैच जीतती है तो उसका फाइनल खेलना पूरी तरह तय रहेगा. तब नेट-रनरेट की चिंता भारतीय टीम को नहीं करनी होगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बाकी के दोनों मैच जीतकर इस टूर्नामेंट में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड निश्चित तौर पर बनाए रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :  पहलगाम घटना के बाद एक और बड़ा ऐक्शन, 27 अप्रैल से पाक नागरिकों के वीजा रद्द, मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही वैध

श्रीलंका से हारने पर बाहर हो सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम यदि अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से हार जाती है, तो उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. क्योंकि बांग्लादेश से जीतकर भी वो अधिकतम 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी. अगर पाकिस्तान श्रीलंकाई टीम को हरा देता है, तो फिर उसे फाइनल की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत चाहिए होगी. श्रीलंका और बांग्लादेश भी फाइनल की रेस में पूरी तरह बनी हुई है.

श्रीलंका ने ग्रुप-बी में तीनों मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने हरा दिया. यानी बांग्लादेश के पास पहले से एक जीत है और उसके दो अंक हैं. भारत के पास भी दो अंक हैं और वो बेहतर नेट-रनरेट के चलते अंकतालिका में पहले स्थान पर है. भारत का नेट-रनरेट +0.689 है, जबकि बांग्लादेश का नेट-रनरेट +0.121 है. श्रीलंका और पाकिस्तान का अंकतालिका में खाता नहीं खुला है. हालांकि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से ऊपर तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका का नेट-रनरेट -0.121 है. वहीं पाकिस्तानी टीम का नेट-रनरेट -0.689 है.

ये भी पढ़ें :  भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए बुमराह, सिराज और शमी जैसे तेज गेंदबाजों की जरूरत: ली

भारत और पाकिस्तान फाइनल का समीकरण

एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. भारत का खिताबी मुकाबले में पहुंचना तो पक्का है साथ ही पाकिस्तान भी फाइनल में जगह बना सकता है. यहां से सीधा समीकरण ये है कि सलमान आगा की टीम अपने अगले दोनों मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराए और दुआ करे की भारतीय टीम भी दोनों को मात दे दे. बांग्लादेश के पास इस वक्त श्रीलंका पर जीत के बाद 2 अंक हैं. अगर वो पाकिस्तान और भारत से हार जाता है तो उसके 2 अंक ही रहेंगे. उधर पाकिस्तान अगले दो मैच में जीत से 4 अंक पर पहुंच जाएगा. श्रीलंका पहला मैच हार चुका है और अगर सुपर 4 के बाकी दोनों मुकाबले भी हार जाए तो पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा.

अब दूसरे समीकरण के बारे में समझते हैं. पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा और भारत भी बांग्लादेश को पीटे ये दुआ करनी होगी. क्योंकि श्रीलंका से हारकर भी नेट रन रेट के आधार पर टीम फाइनल में जा सकती है लेकिन बांग्लादेश की एक जीत और पाकिस्तान की एक हार का मतलब होगा कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :  1988 के बाद भारत में किया ये कारनामा, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के साथ खत्म हुआ न्यूजीलैंड की जीत का सूखा

कैसे होगा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का फाइनल भी संभव है. यदि पाकिस्तानी टीम अपने दोनों मुकाबले जीतती है, जबकि भारत भी अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीतता है तो दोनों देश निश्चित रूप से एशिया कप 2025 में तीसरी बार भिड़ते नजर आएंगे. भारतीय टीम अगर एक मैच गंवाती है, जबकि पाकिस्तानी टीम अपने बाकी के दोनों मैच जीतती है, तो भी दोनों के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है. हालांकि ऐसे में नेट-रनरेट भी परिदृश्य में आ सकता है.

एशिया कप में बाकी मैचों का शेड्यूल
23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, रात 8 बजे से
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे से
28 सितंबर: फाइनल, दुबई, रात 8 बजे से

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment