उर्वशी मिश्रा, रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 सितम्बर को यानि आज दोपहर 3 बजे राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:50 बजे अपने निवास से प्रस्थान करेंगे और 3:00 बजे कृषक सभागार पहुंचेंगे। इसके बाद 3:00 से 4:00 बजे तक वे स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान NSS के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और सेवा योजना के महत्व पर चर्चा होगी।
शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री समारोह से प्रस्थान करेंगे और 4:10 बजे अपने निवास पर वापस पहुंचेंगे। इसके बाद का समय उनके लिए आरक्षित रहेगा।
Share