ऋषभ पंत ने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर शानदार से कम नहीं रहा

नई दिल्ली
ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू मैच 2016 में खेला था। दिल्ली कैपिटल्स का नाम तब दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था। पंत और दिल्ली कैपिटल्स का साथ आईपीएल में उसी तरह देखा जाने लगा था, जैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और विराट कोहली का साथ या चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी का साथ… आईपीएल में पंत कभी किसी और जर्सी के लिए खेलेंगे, यह तो कभी दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन 2025 में ऐसा ही कुछ होता नजर आने वाला है। ऋषभ पंत को 2025 आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिटेन नहीं किया गया, पहले लगा पंत खुद नहीं चाहते होंगे रिटेन होना या फिर पैसों को लेकर बात नहीं बनी होगी, हालांकि पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले क्लियर कर दिया था कि मसला पैसों का था ही नहीं। खैर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जो प्रिडिक्ट किया जा रहा था कि पंत कमाई के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डालेंगे, वैसा ही कुछ हुआ और पंत को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह से पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का दुख उनको कितना है, इसका अंदाजा आप उनकी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  ऋषभ पंत सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने, धोनी को पीछे छोड़ा

पंत ने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर शानदार से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैं उस तरह से ग्रो किया हूं जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक टीनएजर के तौर पर आया था और हम पिछले नौ सालों में एक साथ बढ़े हैं। जिस एक चीज ने इस पूरे सफर को सबसे ज्यादा यादगार बनाया है, वह आप हैं, The fans… आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में से एक में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और सपोर्ट को अपने दिल में रखता हूं। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।’

ये भी पढ़ें :  अफ्रीका को 180 का टारगेट, ढेर हुई इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की जंग काफी रोचक

पंत ने आज तक कुल 111 आईपीएल मैच में 110 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 35.31 की औसत से और 148.93 की औसत से कुल 3284 रन बनाए हैं। पंत एक शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स और पंत के बीच क्या मनमुटाव हुआ, यह किसी को नहीं पता लेकिन यह वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे कि पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स का साथ कितना खास था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment